उज्जैन। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में रबी फसलों के उपार्जन की तैयारी सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने बताया कि इस वर्ष उपार्जन के लिए नवीन व्यवस्था की जा रही है. इस व्यवस्था के तहत कृषकों के बारदानों पर कोड नम्बर और संबंधित उपार्जन केन्द्र का कोड नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित किया जायेगा. 12 अंकों के कृषक कोड के स्थान पर सरल क्रमांक अंकित किए जायेंगे. सरल क्रमांक का उल्लेख पर्ची में भी किया जायेगा. वहीं किसानों को एसएमएस प्राप्ति के 7 दिवस के अंदर अपनी उपज बेचनी होगी.
रबी फसलों के उपार्जन तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित - Principal Secretary Faiz Ahmed Kidwai
रबी फसलों के उपार्जन की तैयारी सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने गेहूं उपार्जन का तुलनात्मक अनुमान, उपार्जन केन्द्रों की संख्या, उपार्जन केन्द्रों की निर्धारण प्रक्रिया पर चर्चा की.
बैठक में प्रमुख सचिव ने रबी उपार्जन 2020-21 और वर्ष 2021-22 की तुलनात्मक जानकारी ली. उन्होंने कृषक पंजीयन और रकबा की स्थिति, गेहूं उपार्जन का तुलनात्मक अनुमान, उपार्जन केन्द्रों की संख्या, उपार्जन केन्द्रों की निर्धारण प्रक्रिया, उपार्जन केन्द्र पर भौतिक सहित अन्य सुविधाओं की स्थिति, उपार्जन केन्द्र पर विभिन्न व्यवस्थाओं का अनुमानित व्यय, उपार्जन समितियों को प्राप्त होने वाली कमीशन, भण्डारण व्यवस्था, एफसीआई परिवहन की स्थिति, विभिन्न भुगतानों और वसूलियों की स्थिति, किसानों के लंबित भुगतान पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की.