उज्जैन। जिले के देवास रोड स्थित शिवधाम कॉलोनी में बारिश का पानी पूरी कॉलोनी की सड़कों पर भरा हुआ है, जिससे कॉलोनी के रहवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां लोगों को आने-जाने भी काफी परेशानी हो रही है.
पानी समस्या से रहवासी परेशान, विरोध कर निगम का किया श्राद्ध और पिंडदान - श्राद्ध और पिंडदान
उज्जैन में देवास रोड पर स्थित शिवधाम कॉलोनी के रहवासियों ने पानी की समस्या को लेकर नगर निगम और प्रशासन का श्राद्ध और पिंडदान कर आंदोलन किया है.
बता दें कि शिवधाम कॉलोनी के रहवासी कई बार कलेक्टर और नगर निगम के अधिकारियों से हो रही समस्यों को लेकर मुलाकात की और अपनी समस्या सुनाई . लेकिन आज तक इस समस्या का कोई भी निराकरण नगर निगम द्वारा नहीं किया गया.
वहीं लोगों का कहना है कि हर साल यहां पानी भर जाता है जिसके कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं और आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कई बार शिकायतें की लेकिन नगर निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसी से आहत होकर हमने आज पानी भरी सड़क पर ही नगर निगम और जिला प्रशासन का तर्पण श्राद्ध पिंडदान किया है. अगर आगे भी नगर निगम हमारी समस्या का समाधान नहीं करता है तो हम आंदोलन जारी रखेंगे.