उज्जैन। बड़नगर तहसील के भाट पचलाना में कुछ असामाजिक तत्वों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद रहवासियों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह कुशवाह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
युवक पर जानलेवा हमले के बाद रहवासियों ने देर रात किया हंगामा - उज्जैन न्यूज
ड़नगर तहसील के भाट पचलाना में कुछ असामाजिक तत्वों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद रहवासियों ने जमकर हंगामा किया.
लोगों का हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. वहीं शक के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. जिनसे पूछताछ कर रही है.