उज्जैन। कोरोना वायरस का कहर उज्जैन में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक कुल 5 मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं. अंबर कॉलोनी में मृतक संतोष वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने अंबर कॉलोनी को चारों ओर से सील कर दिया है. कॉलोनी के स्थानीय निवासियों के नमूने लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा है.
उज्जैन में मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव, कॉलोनी को किया गया सील - Corona virus
उज्जैन में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक कुल 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में अंबर कॉलोनी में मृतक संतोष की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. प्रशासन ने कॉलोनी के निवासियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा है.
दरअसल संतोष वर्मा 5 दिन पहले नीमच गए थे और राजस्थान के लोगों के साथ पार्टी में शामिल हुए थे. उज्जैन आते ही उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार आया था. जिसके चलते उन्हें उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उज्जैन में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है. इलाके के निवासियों से अपील की गई है कि वे घरों में रहें. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर कंट्रोल रूम 181 और 104 पर सूचना दें.