उज्जैन।इस बार वर्चुअल तरीके से रावण दहन किया जाएगा. वहीं मार्केट में छोटे-छोटे बच्चों के लिए दुकान संचालकों ने छोटे रावण बनाएं है और कोरोना वायरस का संदेश देने के लिए रावण के मुंह पर मार्क्स लगाया गया है ताकि वह लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दे सके. वहीं दुकान संचालक का कहना है कि रावण बेचकर जो कमाई होगी वह रेड क्रॉस सोसाइटी को कोरोना योद्धाओं के लिए दी जाएगी.
कोरोना काल में रावण का नया अवतार, मार्क्स और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देता लंकेश - कोरोना काल में रावण का नया अवतार
उज्जैन में दशहरा महोत्सव समिति ने इस बार उज्जैन शहर की जनता को घर में रहकर ही सोशल मीडिया और टेलीविजन के माध्यम से रावण दहन देखने की अपील की है, क्योंकि यदि रावण देखने के लिए भीड़ इकट्ठी होती है तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ेगी, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ सकता है.
एक तरफ पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है तो वही त्योहारों को देखते हुए दशहरा महोत्सव समिति ने इस बार उज्जैन शहर की जनता को घर में रहकर ही सोशल मीडिया और टेलीविजन के माध्यम से रावण दहन देखने की अपील की है, क्योंकि यदि रावण देखने के लिए भीड़ इकट्ठी होती है तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ेगी, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ सकता है. इसी के साथ उज्जैन में नई सड़क पर रावण बनाकर बेचने वाले दुकान संचालक सुखविंदर खनूजा ने इस बार छोटे रावण से लेकर बड़े रावण तक तैयार किए हैं और उसमें रावण शहर की जनता को संदेश देता नजर आ रहा है.
रावण के मुंह पर मास्क लगा हुआ है तो वही रावण के मुकुट पर लिखा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इस पर दुकान संचालक का कहना है कि रावण को बेचकर जो भी कमाई होगी वह रेड क्रॉस सोसाइटी को दी जाएगी, ताकि कोरोना काल के योद्धाओं को मिलने वाली रमक दी जा सके. दुकान संचालक का यह भी कहना है कि छोटे रावण की कीमत 200 से और बड़े रावण की कीमत 2200 रुपए तक रखी गई है.