उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आये दिन राहगीर चाइना मांझा के शिकार हो रहे थे. जिसपर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने चाइना मांझा बिक्री करने वाले गोदामों पर 48 घंटे के अंदर दूसरी बार छापामार कार्रवाई की है. जिसमें एक गोदाम से 5 लाख और दूसरे से आठ लाख का चाइना मांझा पुलिस ने जब्त कर आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है.
चाइनीज मांझा बेचने वाले पर रासुका की कार्रवाई, 13 लाख का माल जब्त - उज्जैन न्यूज
उज्जैन में चाइना मांझा बेचने वाले के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 13 लाख का मांझा जब्त किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है.
चाइनीस मांझे को लेकर पुलिस की साइबर सेल, थाना महाकाल, खाराकुआं थाना और नीलगंगा की टीम सीएसपी रविंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में 2 दिन से तोपखाना, मदार गेट और अन्य जगह मुखबीर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर रही है. पिछले 48 घंटे में पुलिस ने एक ही मालिक के 3 गोदाम पर दबिश दी. सूचना पुख्ता थी जिस वजह से टीम को सफलता हासिल हुई है. करीब 13 लाख का मांझा टीम ने मौके से जब्त कर 65 वर्षीय आरोपी बबलू उर्फ मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया है. बबलू पतंग नाम से तोपखाना में दुकान चलता है. हनीफ को गिरफ्तार कर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही पिछले अपराधिक रिकॉर्ड होने पर दुकान और मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.