मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Air hostess Rape Ujjain मुंबई की एयर होस्टेस से शादी का झांसा देकर रेप, युवती पहुंची प्रेमी के घर उज्जैन तो मारपीट - मुंबई की एयर होस्टेस से मारपीट

मुंबई की एक एयर होस्टेस ने उज्जैन के युवक पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने उज्जैन के माधवनगर थाने में शिकायत की है. युवती ने आरोप लगाया कि वह युवक के साथ लिव इन में रहती थी. उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया तो युवती ने प्रेमी को जेल में बंद करवा दिया था. आरोपी शादी का वादा कर जेल से छूट गया और घर ले आया. अब फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है. Rape of Mumbai air hostess, Rape pretext of marriage, Air hostess complaint to Ujjain police

Air hostess complaint to Ujjain police
मुंबई की एयर होस्टेस से रेप

By

Published : Aug 11, 2022, 2:42 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 5:36 PM IST

उज्जैन। मुंबई में एयर होस्टेस की नौकरी करने वाली असम की रहने वाली युवती की उज्जैन के युवक से मुंबई में दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों साथ में रहने लगे. युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा और फिर बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने मुंबई में युवक के खिलाफ एफआइआर करा दी. युवक जेल में बंद रहा. बाद में युवक ने राजीनामा कर शादी करने का वादा किया और उज्जैन आ गया. इसके बाद युवती ने फिर से शादी की बात कही तो युवक ने उसे उज्जैन बुलाया और घुमाने के बहाने ले गया. इस दौरान उसके साथ युवक ने मारपीट की.

मुंबई की एयर होस्टेस से रेप

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती :युवती मुंबई में इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस है. मुंबई में उज्जैन का युवक अंधेरी वेस्ट में गारमेंट का धंधा करता था. उज्जैन तोपखाना निवासी आशी खान से युवती की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी. एयर होस्टेस और आशी खान दो वर्ष तक लिव इन में रहे. इसके बाद आशी खान से युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया. पीड़ित युवती ने अप्रैल 2022 में आरोपी के खिलाफ मुंबई के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया था.

Rape in Indore: जिम ट्रेनर ने महिला के साथ किया रेप, वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी, पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार किया

जेल जा चुका है युवक :आरोपी आशी के परिवार वालों ने युवती से बात कर दोनों की शादी का वादा करने पर राजीनामा कराया था. इसके बाद पीड़िता को आशी 8 अगस्त को घर ले आया. युवक अपनी प्रेमिका को उज्जैन के मुनि नगर तालाब के पास ले गया. वहां से उसके साथ मारपीट की और भगा दिया. इसके बाद पीड़ित युवती ने महिला थाने और माधवनगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.वहीं थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details