उज्जैन। संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदेश भर में रामचरित मानस में विज्ञान विषय पर कार्यशाला (minister usha thakur in ujjain) आयोजित की जा रही है. कार्यशाला का आयोजन रविवार को उज्जैन संभाग स्तर पर विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन के ऑडिटोरियम में किया गया. यहां मंत्री उषा ठाकुर भी पहुंची. उन्होंने कहा कि कि धरती पर मानव जीवन को सार्थकता से जीने की हमें रामचरित मानस से शिक्षा मिलती है.
ऑनलाइन प्रतियोगिता में कैसे होगा छात्रों का चयन
श्रीरामचरितमानस और अयोध्या कांड की सभी संभागों में कार्यशाला के बाद ऑनलाइन प्रतियोगिता (ramcharit manas exam in mp) होने वाली है. इसमें हर जिले के 8 छात्रों का तीन कैटेगिरी में चयन किया जाएगा. बच्चे युवा व बुर्जुग जो भी टॉप आएगा परीक्षा में उसको हवाई यात्रा से अयोध्या धाम में भगवन राम के दर्शन करवाये जाएंगे और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. बच्चों और युवाओं को इस परीक्षा के माध्यम से व आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है.
इस वेबसाइट से खुद को करें रजिस्टर (register for mp online exam)
- http://sanskritikeram.com
- https://anandkdham.com
- http://anandkedhamjaishreeram.com/
- इस मोबाइल नंबर 89898 32149 पर भी कर सकते हैं पंजीयन.
- 101 रुपये होगी पंजीयन शुल्क