उज्जैन। राम मंदिर धन संग्रह को लेकर चल रहे अभियान में भगवान राम के भक्तों ने करोड़ों रुपए की राशि एकत्रित हो गई है. लेकिन धन संग्रह कोई हिसाब-किताब नहीं होने के चलते सियासत गरमाने लगी है. झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने राम भक्तों को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से देश भर में हिंदू संगठन और संत समाज ने कड़ा आक्रोश जताया है. अखंड हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर कांतिलाल भूरिया के हाथों में दारू की बोतल देकर पुतला जलाया.
कांतिलाल भूरिया पूतला फूंका भूरिया सुन ले घर में घुस कर मारेंगे
अखंड हिंदू सेना के सदस्य शैलू यादव ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री और झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया का हमने अखंड हिंदू सेना के माध्यम से पुतला दहन किया है. जिस प्रकार उन्होंने राम भक्तों को लेकर अपमानजनक बातें कही है वह निंदनीय है. अब कोई भी हिंदू 70 सालों से चले आ रहे अपमान पर चुप नहीं रहेगा. पार्टी की मुखिया इटली में शराब परोसती है. आज उनके वाशिंदे यहां प्रतिघात कर रहे हैं. भूरिया सुन ले घर में घुस कर मारेंगे हम.
कांतिलाल भूरिया का विवादित बयान
ज्ञात रहे झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा था कि भाजपा वालों का तो एक ही काम है "राम नाम जपना पराया माल अपना". यह लोग घर-घर जाकर चंदा मांग रहे हैं और बोल रहे हैं कि मंदिर बनाना है. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि पिछले सालों में भी अरबों रुपए इकट्ठा किया था उस का हिसाब कहा है. ये लोग चंदे के पैसों से शाम को जाकर नदी पर शराब पीते हैं.