उज्जैन। सीएए के विरोध में 15 दिनों से उज्जैन के बेगम बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन के खिलाफ सोमवार को बीजेपी ने एक रैली निकाली, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ के आदिवासियों पर दिए बयान की निंदा की और उसे जहरीला बताया.
उज्जैन में बीजेपी की रैली में कैलाश विजयवर्गीय बता दें, सीएम कमलनाथ ने अपने बयान में कहा था कि 'मध्यप्रदेश के आदिवासी यदि अपनी जनगणना में हिंदू लिखाना चाहे तो, जो अधिकारी ये लिखेगा मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा.' इस पर विजयवर्गीय का कहना है कि 'ऐसे बयान देकर कमलनाथ हमारे समाज में विभाजन रेखा खींचने का काम कर रहे हैं.'
विजयवर्गीय का कहना है कि ' कांग्रेस की राजनीति चर्च के इशारे पर आदिवासियों को बांटने का काम कर रही है और ये जो खतरनाक खेल कांग्रेस खेल रही है ये उसे ही महंगा पड़ेगा.' इतना ही नही विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ की उसके बयान के लिए सांपनाथ की उपाधि दी.
उज्जैन में सीएए के विरोध में पिछले 15 दिनों से जारी धरना प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया कि धरना प्रदर्शन के कारण महाकाल मंदिर की ओर आने-जाने वाले रास्ता एक तरफ से बंद कर दिया गया है, जिसके कारण आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.