उज्जैन। देशभर में हो रहा सबसे बड़ा किसान आंदोलन लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्र और किसानों के बीच कई बार की बातचीत में भी इसका समाधान नहीं निकल पाया है. दिल्ली से शुरू हुआ किसान आंदोलन मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी पैर पसार रहा है. नए कृषि कानून के विरोध में फिर एक बार कांग्रेस पंजाब के बाद क्षेत्रीय किसानों के संग ट्रैक्टर रैली के माध्यम से सड़क पर उतर रही है. इस रैली में दिग्विजय सिंह भी ट्रैक्टर पर सवार हुए और करीब 2 किलोमीटर का सफर तय कर कृषि कानून का विरोध करने के लिए आमजन को संदेश दिया.
'दिग्गी' राजा ट्रैक्टर पर सवार : सुनी किसानों की बात
नए कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित ट्रैक्टर रैली में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शामिल हुए. रैली के दौरान दिग्विजय सिंह ने 2 किलोमीटर तक टैक्टर चलाया.
बैटल ऑफ सारणी: ' क्वीन' पर ट्रैक्टर अटैक
- किसान बिल का विरोध, ट्रैक्टर से निकले दिग्गी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील में किसान महापंचायत कार्यक्रम में किसानों को कृषि कानून से होने वाले नुकसान को समझाने पहुंचे. दिग्विजय के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पंजाब से आए किसान लीडर, क्षेत्रीय कार्यकर्ता और विधायक भी मौजूद रहे. दिग्विजय सिंह ने ट्रैक्टर पर सवार होकर बड़नगर में रैली के माध्यम से आमजन को संदेश दिया. रैली गौतमपुरा रोड स्थित बस स्टैंड से कार्यक्रम स्थल पहुंची. जहां दिग्विजय सिंह ने किसानों के बीच बैठकर किसान नेताओं की बात सुनी. दिग्विजय सिंह ने किसानों को संबोधित नहीं किया, लेकिन मीडिया से चर्चा कर उन्होंने कहा कि यह पूरा गैर राजनीतिक कार्यक्रम है. हम राष्ट्रीय किसान एकता मंच का समर्थन करते हैं. हमने शुरुआत से संसद से लेकर सड़क तक आवाज उठाई है, आगे भी उठाएंगे.