उज्जैन। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के पानबिहार में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय द्वारा राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
इस दौरान विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जिस विपरीत परिस्थितियों में राजीव गांधी ने देश का कार्यभार संभाला है, वह अद्वितीय है. वह युवा पीएम के तौर पर सामने आए. उन्होंने बहुत ही कम समय में पंचायती राज, युवाओं को 18 साल में मताधिकार, संचार क्रांति, आईटी, कंप्यूटर के साथ-साथ देश को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई है.