उज्जैन। बीते चार दिनों से शहर में काले घने बादल छाए हुए हैं, इसके बावजूद बारिश नहीं हो रही थी. जिसके चलते लोगों में मायूसी देखी जा रही थी. वहीं आज हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं. बता दें कि रविवार को क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है.
लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत, खिले लोगों के चेहरे - rain in ujjain
उज्जैन में बीते कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं रविवार को हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं.
लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश
उज्जैन में कई दिनों के इंतजार के बाद रविवार को एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. हालांकि पिछले 1 हफ्ते से हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. रविवार को हुई बारिश ने शहर में ठंडक देखने को मिली है. वहीं चामुंडा माता चौराहे, नई सड़क कंठल सहित अन्य इलाकों में तेज बारिश के कारण पानी का जमाव देखने को मिला. जिससे लोगों के सामने कई परेशानियां खड़ी हो गई.
Last Updated : Aug 16, 2020, 4:49 PM IST