उज्जैन: प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्तियां बनाने वालों पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
उज्जैन में कलेक्टर के आदेश पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस ने मिलकर प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्तियां बनाने वालों पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने निर्माताओं से प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां ना बनाने की चेतावनी दी है.
पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
उज्जैन। पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन ने काम करना शुरु कर दिया है. उज्जैन के शास्त्री नगर और नानाखेड़ा में कलेक्टर के आदेश पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस ने मिलकर प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्तियां बनाने वालों पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने इन मूर्ति निर्माताओं के पास से प्लास्टर ऑफ पेरिस की कई बोरियां भी जब्त की है.