उज्जैन। देशभर में आसमान छू रही प्याज की कीमतों और जमाखोरों के खिलाफ प्रदेश सरकार ने कार्रवाई शुरू की है. प्याज भंडारण पर केंद्र सरकार के कंट्रोल आर्डर के बाद उज्जैन में पहली कार्रवाई की गई. जिसके चलते खाद्य विभाग और प्रशासन की टीम ने चिमनगंज मंडी स्थित व्यापारी के गोदाम पर छापा मारा. इस गोदाम से 800 क्विंटल प्याज बरामद किया गया है. जिसके बाद अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है.
व्यापारी के गोडाउन पर खाद्य विभाग ने मारा छापा, 800 क्विंटल प्याज जब्त, गोदाम सील - Ujjain-Chimanganj Mandi merchant's warehouse raided
उज्जैन की चिमनगंज मंडी के प्याज व्यापारी ओमप्रकाश पाटीदार के गोदाम पर खाद्य विभाग और मंडी विभाग की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई की है. गोदाम में 800 क्विंटल प्याज पाए जाने पर व्यापारी के गोदाम को सील कर दिया गया है.
उज्जैन की चिमनगंज मंडी के प्याज व्यापारी ओमप्रकाश पाटीदार के गोदाम पर यह कार्रवाई की गई है. खाद्य विभाग और मंडी विभाग की सयुंक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और गोदाम को सील कर दिया गया. व्यापारी के गोदाम में अनुमानित लगभग 800 क्विंटल प्याज का भंडारण पाया गया है.
केंद्र सरकार के कंट्रोल ऑर्डर के अनुसार थोक व्यापारी 500 क्विंटल और फुटकर व्यापारी 100 क्विंटल प्याज का भंडारण कर सकते हैं. वही किसान 200 क्विंटल प्याज भंडारण का भंडाण कर सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि इसकी पूरी जांच करवाई जाएगी, उसके बाद व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.