उज्जैन। आगर-उज्जैन रोड पर स्थित चेकिंग प्वॉइंट पर राघवी थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. चेकिंग के दौरान वाहन ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, SI दिग्विजय सिंह आंजना ने बताया की, वे पहले सेना में फौजी थे, उसी अनुभव से उन्हें फोर व्हीलर पर संदेह हुआ, फिर गाड़ी की चेकिंग की गई, तो डिक्की में अवैध शराब भरी हुई पायी गई.
अवैध शराब की तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - Raghavi police station
उज्जैन के आगर-उज्जैन रोड चेकिंग प्वॉइंट पर राघवी थाना पुलिस ने अवैध शराब ले जाते हुए एक वाहन चालक को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है.
उज्जैन
ये गाड़ी शाजापुर की तरफ से आ रही थी. थाना प्रभारी रामचंद्र कोली, उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह आंजना, आरक्षक सूरज यादव, आरक्षक बनवारी व पूरी टीम द्वारा गाड़ी को जब्त कर थाने पर लाया गया और कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी ने दोनों आरोपी अजय और नौशाद को पूछताछ के बाद शराब माफिया बताया है.
Last Updated : May 20, 2020, 2:36 PM IST