मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 संचालकों की साढ़े तीन करोड़ रुपए की जमीन कुर्क

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में चिटफंड कंपनी माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ये भी प्रयास किया जा रहा है कि उनकी प्रापर्टी को कुर्क करके ठगे गए व्यक्तियों को राहत पहुंचाते हुए उनकी राशि उन्हें लौटाई जा सके.

Chitfund Company Gloria
चिटफंड कंपनी ग्लोरिया

By

Published : Feb 24, 2021, 12:35 PM IST

उज्जैन।कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में चिटफंड कंपनी माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ये भी प्रयास किया जा रहा है कि उनकी प्रापर्टी को कुर्क करके ठगे गए व्यक्तियों को राहत पहुंचाते हुए उनकी राशि उन्हें लौटाई जा सके.

इसी को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा उनके कोर्ट में प्रचलित प्रकरण में अधिनियम-2000 की धारा-4 के अन्तर्गत ग्लोरिया प्रापर्टी इंडिया के 10 संचालकों की कुल 13.5 हेक्टेयर जमीन को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि इस जमीन की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये थी.

'कलेक्टर सर' की क्लास : तैयार कर रहे IAS, IPS

जारी किये गए आदेश में एडीएम ने सम्बन्धित क्षेत्र के तहसीलदार जिनमें तहसीलदार बड़नगर, तहसीलदार धार, तहसीलदार बड़ौद को निर्देश दिए हैं कि वे उक्त अचल सम्पत्ति कुर्क कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. साथ ही उक्त सम्पत्ति खुर्दबुर्द न हो. इसकी व्यवस्था की जाए और अधिनियम की धारा-4 अनुसार कुर्क सम्पत्तियों का लेखा संधारित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details