मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

100 से अधिक अपराधियों के 'रसूख' पर चला बुल्डोजर, 14 करोड़ की प्रॉपर्टी ध्वस्त - उज्जैन शराब तस्कार

उज्जैन में अपराधियों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनकी 14 करोड़ की प्रापर्टी को ध्वस्त कर दिया है. प्रशासन लगातार अवैध शराब माफिया,तस्करों पर कार्रवाई कर रहा है.

Bulldozer
बुलडोजर

By

Published : Jan 21, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 7:53 PM IST

उज्जैन।मुरैना शराब कांड के बाद प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. लगातार हो रही कार्रवाई हो से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तो खुश हैं, लेकिन अब तक हुई कार्रवाई के आंकड़ों की बात करें तो जिले भर में करोड़ों की प्रॉपर्टी पुलिस व निगम, राजस्व व खाद्य विभाग के अमले ने की है. इसमें 2 महीने के अंतराल में ही करीब 50 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ रासुका, जिला बदर की कार्रवाई की गई है. 100 से ज्यादा ऐसे आरोपी हैं, जिसमें मिलावटखोर, गुंडे, माफियाओं के मकान, दुकान व प्रॉपर्टीओं को ध्वस्त किया गया है. लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, जो आगे भी लिस्ट तैयार कर कार्रवाई होना है.

प्रशासन की कार्रवाई

एक्शन मोड में प्रशासन

दरअसल अवैध शराब व्यापारी,गांजा तस्कर,स्मैक तस्कर, खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले और भू माफियाओं की कमर तोड़ने में प्रशासन जरा भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. इसी के चलते आगे भी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए लिस्ट तैयार कर रहे हैं. अब तक हुई कार्रवाई में मिलावटखोरों की बात की जाए तो आंकड़ा 100 के पार हो जाता है. इसमें से 87 मिलावटखोरों है. 15 मिलावटखोरों पर 15 पर रासुका की कार्रवाई हुई है. 25 खाद्य प्रतिष्ठान अभी तक सील किए गए हैं. 5 को तोड़ कर नष्ट किया गया है. 5 करोड़ 24 लाख 25 हजार की सामग्री जप्त की गई है.

21 मिलावट खोर के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. वहीं मिलावट करने वालों पर 2 करोड़ 60 लाख से 45 हजार का जुर्माना किया गया है. साथ ही करीब 40 ऐसे अपराधी हैं. जो गुंडे,बदमाश, अवैध कारोबाई हैं, उनकी 9 करोड़ की प्रॉपर्टी ध्वस्त की गई है.

अवैध प्रॉपर्टी की गई नष्ट

अमरेंद्र सिंह एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की गुंडे, माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. जिसमें निगम के साथ राजस्व की टीम भी लगी हुई है. कार्रवाई में गुंडे माफियाओं की 32 से ज्यादा प्रॉपर्टी ध्वस्त की गई है. वहीं 24 से 25 ऐसे अपराधी हैं, जिनका पिछला रिकॉर्ड है,या अभी भी लिप्त हैं. अपराधों में उनकी प्रॉपर्टी ध्वस्त की है. साथ ही शराब तस्कर ,गांजा, स्मेक, बेचने वालों के खिलाफ भी करोड़ों की प्रॉपर्टी ध्वस्त की गई है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details