उज्जैन।मुरैना शराब कांड के बाद प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. लगातार हो रही कार्रवाई हो से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तो खुश हैं, लेकिन अब तक हुई कार्रवाई के आंकड़ों की बात करें तो जिले भर में करोड़ों की प्रॉपर्टी पुलिस व निगम, राजस्व व खाद्य विभाग के अमले ने की है. इसमें 2 महीने के अंतराल में ही करीब 50 से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ रासुका, जिला बदर की कार्रवाई की गई है. 100 से ज्यादा ऐसे आरोपी हैं, जिसमें मिलावटखोर, गुंडे, माफियाओं के मकान, दुकान व प्रॉपर्टीओं को ध्वस्त किया गया है. लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, जो आगे भी लिस्ट तैयार कर कार्रवाई होना है.
एक्शन मोड में प्रशासन
दरअसल अवैध शराब व्यापारी,गांजा तस्कर,स्मैक तस्कर, खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले और भू माफियाओं की कमर तोड़ने में प्रशासन जरा भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. इसी के चलते आगे भी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए लिस्ट तैयार कर रहे हैं. अब तक हुई कार्रवाई में मिलावटखोरों की बात की जाए तो आंकड़ा 100 के पार हो जाता है. इसमें से 87 मिलावटखोरों है. 15 मिलावटखोरों पर 15 पर रासुका की कार्रवाई हुई है. 25 खाद्य प्रतिष्ठान अभी तक सील किए गए हैं. 5 को तोड़ कर नष्ट किया गया है. 5 करोड़ 24 लाख 25 हजार की सामग्री जप्त की गई है.