उज्जैन।शहर के थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत देवास रोड स्थित शासकीय संगीत महाविद्यालय के एक प्राध्यापक पर महाविद्यालय की महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर प्राध्यापक को आरोपी बनाया है. प्राध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
प्रोफेसर को गिरफ्तार किया :थाना प्रभारी मनीष लोधा का कहना है की महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्राध्यापक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 354 व 506 में प्रकरण दर्ज के मामले को विवेचना में लिया है. प्राध्यापक से पूछछताछ जारी है. शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय में प्राध्यापक पर महिला कर्मी ने आरोप लगाया है कि 23 मई को प्राध्यापक ने चैम्बर में बुलाकर अश्लील हरकतें की. विगत कई दिनों से वे छेड़छाड़ और गंदी हरकते कर रहे हैं.