उज्जैन।जिले में मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ भोपाल जिला इकाई नागदा उन्हेल के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया. भाजपा और कांग्रेस के प्रमुख ने एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है.
निजी स्कूल संचालकों ने किया शिक्षक दिवस का बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Teacher's day boycott
उज्जैन जिले में अशासकीय शिक्षण संस्था संघ ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया. संस्था ने राइट टू एजुकेशन के तहत मिलने वाली सरकारी राशि की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
![निजी स्कूल संचालकों ने किया शिक्षक दिवस का बहिष्कार, काली पट्टी बांधकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन Private school operators boycott Teacher's Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:28:14:1599299894-mp-ujj-nagda-01-shikshakbahiskar-mpc10024-01-05092020142433-0509f-1599296073-786.jpg)
शिक्षक दिवस का बहिष्कार
गौरतलब है कि पिछले 5 माह से स्कूल बंद होने और राइट टू एजुकेशन के तहत मिलने वाली सरकारी राशि नहीं मिलने पर निजी शिक्षण संस्था संचालक परेशान हैं. संस्थाओं को पिछले साल की राशि भी अब तक नहीं मिल पाई है. जिसके चलते संस्था द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी गईं.