मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मुफ्त में पीपीई किट तैयार कर रहे कैदी

कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और पीपीई किट की मांग भी बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए भैरवगढ़ जेल के कैदियों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है, और वह रोजाना निशुल्क 100 किट बनाकर दे रहें हैं.

Prisoners preparing PPE kits for health workers for free
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मुफ्त में पीपीई किट तैयार कर रहे कैदी

By

Published : May 1, 2020, 4:49 PM IST

Updated : May 2, 2020, 12:02 AM IST

उज्जैन। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है ऐसे में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए पीपीई किट की मांग भी बढ़ती जा रही है. इस किट का भंडारण देशभर में नहीं था. इसलिए प्रशासन अपनी-अपनी व्यवस्थाओं से इस किट का संग्रहण कर स्वास्थ्य कर्मियों को पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और अन्य लोगों को बांट रही है. पीपीई किट की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए उज्जैन के आर्डी गार्डी अस्पताल से कच्चा माल भैरवगढ़ जेल भेजा जा रहा है जहां कैदी भारी मात्रा में पीपीई किट बनाकर तैयार कर रहें है जो की पूरी तरह से निशुल्क है.

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मुफ्त में पीपीई किट तैयार कर रहे कैदी

यह सभी पीपीई किट आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, नर्सेस पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्टाफ की सुरक्षा कवच के तौर पर तैयार किए जा रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि एक दिन में सौ से ज्यादा पीपीई किट तैयार की जा रही हैं, जिनका साइज 9 बाय 7 रखा गया है.

Last Updated : May 2, 2020, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details