उज्जैन।केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद एक कैदी ने जेल के अधिकारी के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड हैक (Cyber Crime) कर करोड़ों रुपए ठग लिए. इस मामले की शिकायत खुद कैदी ने की है. कैदी ने कहा कि जेल के अधिकारी उस पर क्रेडिट कार्ड हैक (Credit Card Hack) करने का दबाव बनाया. इसके बाद करोड़ों रुपए की राशि हड़प ली. भोपाल साइबर सेल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भैरवगढ़ जेल के स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैदी को दी गई लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद महाराष्ट्र निवासी अनंत अमर अग्रवाल ने अपनी शिकायत में भैरवगढ़ जेल के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में मुझे लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा दी गई. दबाव बनाकर मुझसे क्रेडिट कार्ड हैक (Credit Card Hack) करवाए गए. इसके बाद अधिकारियों ने डार्क नेट से खरीदे गए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके डिजिटल धोखाधड़ी (Digital Fraud) के माध्यम से करोड़ों रुपए की कमाई की. शिकायत के बाद सुरक्षा के लिए कैदी को उज्जैन से भोपाल सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कर दिया.
अज्ञात स्टाफ के खिलाफ दर्ज किया मामला