मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के जेल से Cyber Crime का खेल! कैदी कर देते हैं आपका क्रेडिट कार्ड हैक, जानिए कैसे? - ETV bharat News

उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद कैदी जेल अधिकारियों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड हैकिंग (Cyber Crime) कर रहे थे. इस मामले की शिकायत खुद कैदी ने सायबर सेल को की. कैदी ने कहा कि जेल अधिकारियों ने मुझे हैकिंग के लिए लेपटॉप और इंटरनेट की सुविधा भी दी. भोपाल सायबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Central Bhairavgarh Jail
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल

By

Published : Nov 9, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 7:42 PM IST

उज्जैन।केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद एक कैदी ने जेल के अधिकारी के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड हैक (Cyber Crime) कर करोड़ों रुपए ठग लिए. इस मामले की शिकायत खुद कैदी ने की है. कैदी ने कहा कि जेल के अधिकारी उस पर क्रेडिट कार्ड हैक (Credit Card Hack) करने का दबाव बनाया. इसके बाद करोड़ों रुपए की राशि हड़प ली. भोपाल साइबर सेल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भैरवगढ़ जेल के स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कैदी को दी गई लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा

केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में बंद महाराष्ट्र निवासी अनंत अमर अग्रवाल ने अपनी शिकायत में भैरवगढ़ जेल के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में मुझे लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा दी गई. दबाव बनाकर मुझसे क्रेडिट कार्ड हैक (Credit Card Hack) करवाए गए. इसके बाद अधिकारियों ने डार्क नेट से खरीदे गए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके डिजिटल धोखाधड़ी (Digital Fraud) के माध्यम से करोड़ों रुपए की कमाई की. शिकायत के बाद सुरक्षा के लिए कैदी को उज्जैन से भोपाल सेंट्रल जेल में ट्रांसफर कर दिया.

अज्ञात स्टाफ के खिलाफ दर्ज किया मामला

कैदी की शिकायत पर भैरवगढ़ जेल के अज्ञात स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि ये जांच का विषय है कि किस तरह से धोखाधड़ी की गई. इसके बाद नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी. कैदी की शिकायत पर साइबर सेल में मामला दर्ज किया गया है. साइबर सेल ने इसकी जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है. साइबर सेल को अभी तक कैदी अग्रवाल के आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला है. साइबर सेल इसकी जांच कर रही है.

- योगेश देशमुख, डीजी, साइबर सेल

Hospital fire Chronology-2021: एक नजर इस वर्ष अस्पतालों में लगी आग की घटनाओं पर

भैरवगढ़ जेल के कैदी पहले भी कर चुके है शिकायत

इससे पहले भी कई बार उज्जैन भैरवगढ़ सेन्ट्रल जेल में अधिकारियों पर अनियमितता के आरोप लग चुके है. साथ ही एक महिला कैदी ने भी जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उस मामले में भी जांच की गई थी. यह मामला भी भोपाल तक पंहुचा था. कैदी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने की शिकायत के बाद एक बार फिर भैरवगढ़ जेल सुर्खियों में है. (Cyber Crime)

Last Updated : Nov 9, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details