सूर्यग्रहण चलने तक नहीं होंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मंत्र जाप में लगे पुजारी - ujjain news
उज्जैन के महाकाल मंदिर में सूर्यग्रहण के दौरान गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गए है. वहीं ग्रहण के दौरान मंदिर के पंडित पुजारी मंत्र जाप करते नजर आए.
सूर्यग्रहण के दौरान मंत्र जाप में लगे पुजारी
उज्जैन। साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण शुरु हो गया है. ग्रहण सुबह 8:09 से शुरू होकर 10:58 तक रहेगा, 2 घंटे 50 मिनट तक चलेगा. ग्रहण और सूतक के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सूतक लगते ही पूजा-पाठ और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं . यही कारण है कि विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ग्रहण के दौरान गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गए है.