मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैनः राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष को मोदी-योगी पर भरोसा, तो SC की कमेटी पर जताया अविश्वास - GOPAL DAS MAHARAJ

राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत श्री 1008 नृत्य गोपाल दास महाराज ने सुप्रीम कोर्ट के समन्वय समिति के विस्तार के निर्णय पर अविश्वास जताया है और कहा कि रामलला को भी कोई जल्दी नहीं है मोदी योगी राज में ही राम मंदिर का निर्माण होगा.

महाकाल मंदिर में पूजा करते गोपाल दास महाराज

By

Published : May 11, 2019, 10:24 PM IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत श्री 1008 नृत्य गोपाल दास महाराज ने सुप्रीम कोर्ट के समन्वय समिति के विस्तार के निर्णय पर अविश्वास जताया है और कहा कि रामलला को भी कोई जल्दी नहीं है मोदी योगी राज में ही राम मंदिर का निर्माण होगा.

गोपाल दास महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर विवाद दूर करने के लिए बनाई गई समिति के विस्तार के निर्णय पर अविश्वास जताया है. समन्वय समिति के निर्णय पर चर्चा करते हुए महंत बोले कि इस प्रकार की समितियां तो बनती रहती है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय देने में कितना समय लगा है जब इतने साल इंतजार किया है तो थोड़ा इंतजार और सही मंदिर निर्माण में विलम्ब जरूर होगा.

महाकाल मंदिर में पूजा करते गोपाल दास महाराज

बता दे कि राम मंदिर निर्माण भाजपा का प्रमुख मुद्दा है, लेकिन अब भाजपा इस पर बैकफुट में आई है. अब भाजपा धारा 370 और सेना के नाम पर वोट बटोरने का प्रयास कर रही है. इससे उनके मतदाताओं में गिरावट आई है. जिसका खामियाजा भाजपा को 3 राज्यों में हार का चेहरा देखकर भुगतना पड़ा था. बावजूद भाजपा राम मंदिर पर ठोस निर्णय लेने की बजाय इस से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details