उज्जैन। गुरुवार को सुबह 8 बजकर 9 मिनट से शुरू होने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर वेधशाला में तैयारियां पूरी हो चुकी है. बड़ी संख्या में सूर्य ग्रहण को देखने के लिए गुरुवार को सुबह खगोल प्रेमी वेधशाला पहुंचेंगे. इस बीच साल के अंतिम सूर्यग्रहण को लेकर ज्योतिष शास्त्री अपना मत रखते हैं. उनकी माने तो सूर्य ग्रहण के कारण ना सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि उत्तर-पूर्व राज्यों सहित पूरे देश में ग्रहण के कारण तूफान-आंधी, ओलावृष्टि-हिमपात और भूकंप जैसी स्थिति बन सकती है.
गुरुवार को देखने को मिलेगा साल का आखरी सूर्य ग्रहण, वेधशाला में तैयारियां पूरी
आज सूर्य ग्रहण है और भारत में इसे देखा जा सकेगा. उज्जैन की वेधशाला में इसे देखने की व्यवस्था के लिए सोलर चश्मे का इंतजाम किया गया है और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और खगोल प्रेमी सूर्य ग्रहण को देखने पहुंचेंगे. इसी घटना को लेकर ज्योतिष आनंद शंकर व्यास ने बताया कि सूर्य ग्रहण का क्या प्रभाव रहेगा.
गुरुवार को देखने मिलेगा साल का आखरी सूर्य ग्रहण
अगर राशियों पर सूर्य ग्रहण का असर देखें तो सबसे ज्यादा असर धनु राशि पर होगा. इसके अलावा वृषभ, कन्या और मकर पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. वही मेष और वृश्चिक राशि में मध्यम असर होगा. इसके अलावा कर्क तुला और कुंभ के लिए ये ग्रहण लाभकारी साबित हो सकता है. ग्रहण के समय पूजन पाठ और इष्टदेव का स्मरण करे