उज्जैन।कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने आरोप लगाया था कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन नहीं करने दिया गया, इन आरोपों को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खारिज कर दिया है. उन्होंने पूर्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर में चाहे कोई भी हो नियमों के अनुरूप काम होता है. प्रदेश में शराब नीति पर हो रही सियासत को लेकर उन्होंने कहा कि शराब छोड़ने के लिए सामाजिक इच्छा शक्ति और पहले खुद में बदलाव की जरूरत है.
परिवार संग किए भगवान महाकाल के दर्शन
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए परिवार सहित रात में उज्जैन पहुंचे. उन्होंने मंदिर में करीब 40 मिनट का समय बिताया. इस दौरान मंत्री ने गर्भ गृह के दर्शन किए, शिवलिंग पर परिवार संग जल चढ़ाया और मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर, साक्षी गोपाल, ओंकारेश्वर व अन्य मंदिरों में दर्शन किये. वे मंदिर में विनीत गिरी जी महाराज से भी मिले और उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल से कोरोना के खात्मा की प्रार्थना की है.
नियम सबके लिए बराबर
पूर्व सीएम कमलनाथ को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं देने के आरोप पर मंत्री ने पीसी शर्मा पर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी हो मंदिर में नियम सबके लिए बराबर हैं. जब परमिशन नहीं होगी तो मना कर दिया होगा. वहीं जब मंत्री से सवाल किया गया कि मीडिया को भी प्रवेश से रोक गया था, तो उन्होंने कहा मीडिया चौथा स्तंभ है, आपके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, इस बारे में मैं बात करूंगा.