मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर के गेट पर CAA के समर्थन में लगा पोस्टर, जांच के आदेश जारी - महाकाल मंदिर

महाकाल मंदिर के गेट पर एक फोटो सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रही है, जिसमें सीएए के समथर्न में एक पोस्टर लगा हुआ है. मामले में मंदिर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

Poster in support of CAA
CAA के समर्थन में लगा पोस्टर

By

Published : Jan 10, 2020, 4:33 PM IST

उज्जैन। देश के कई राज्यों में नागरिकता संसोधन कानून पर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच अब शहर के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में अज्ञात शख्स ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें लिखा है कि 'सीएए के सम्मान में हम सब मैदान में' पोस्टर लगाए जाने की खबर लगते ही मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल जांच के आदेश जारी किए गए हैं.

मंदिर के गेट पर लगे पोस्टर की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वायरल फोटो को एडिट किया गया है या फिर किसी अज्ञात ने इसे लगाया है. महाकाल मंदिर के प्रशासक ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर मामले की जांच की बात कही है.

वायरल फोटो

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार के पास नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में स्लोगन लिखा हुआ है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि फोटो कितना सही या गलत है. मंदिर प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details