मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

86 साल का हुआ रेलवे इंजन, कुलियों ने केक काटकर मनाया जन्मदिन - कुलियों ने मनाया इंजन का जन्मदिन

कुलियों ने रेलवे इंजन का अनोखा जन्मदिन मनाया. ये इंजन 86 साल का हो गया है. रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने इंजन को मालाओं से सजाकर और केक काटकर जन्मदिन मनाया.

Porters celebrated the birthday of the railway engine by cutting the cake
रेलवे इंजन का मनाया जन्मदिन

By

Published : Jan 2, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 4:24 PM IST

उज्जैन। कुलियों ने रेलवे इंजन का 86वां जन्मदिन मनाया. रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने इंजन को मालाओं से सजाकर केक भी काटा. 70 के दशक में नैरोगेज लाइन बंद हो जाने के बाद इस इंजन से मरीजों की सेवाएं दी गई. इस वजह से लोगों को इससे खास लगाव हो गया. यही वजह है कि आज भी यहां के कुली इस इंजन का पिछले 10 सालों से जन्मदिन मनाते आ रहे हैं.

रेलवे इंजन का मनाया गया जन्मदिन

कुली सफी बाबा ने बताया कि आगर मालवा के बीच 70 के दशक के पूर्व नैरोगेज ट्रेन का संचालन किया जाता था. 86 साल पूर्व भाप का इंजन उज्जैन लाया गया था. इस इंजन से नैरोगेज ट्रेन का संचालन किया गया और नैरोगेज ट्रेन बंद होने के बाद से ही इंजन बेकार खड़ा था. कुछ सालों पहले रेलवे प्रशासन ने इंजन को यादगार के रूप में स्टेशन परिसर में खड़ा कर दिया था. सफी बाबा के अनुसार उन्होंने इस ट्रेन में चाय बेची थी और इस इंजन से उनकी और उनके कुली भाईयों की यादें जुड़ी हुई हैं.

सफी बाबा ने बताया कि नैरोगेज ट्रेन में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने भी सफर किया था, इस कारण से भी ये इंजन ऐतिहासिक है. कभी जीवाजी राव सिंधिया की धरोहर रहा भाप का इंजन अब रेलवे स्टेशन की शोभा बढ़ा रहा है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details