उज्जैन। जिले की घट्टिया तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत धुलेटिया में 40 सालों से अपनी जमीन पर काबिज एक गरीब परिवार का बारिश में मकान गिर गया, जिसके बाद गरीब परिवार दो महीने से ग्राम पंचायत से लेकर कलेक्टर और कमिश्नर तक से मकान बनवाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक उसे कोई मदद नहीं मिली है.
गरीब परिवार का बारिश में गिरा मकान, दो माह से लगा रहा अधिकारियों के चक्कर - plea to build house
उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में ग्राम पंचायत धुलेटिया में एक गरीब परिवार का बारिश में मकान गिर गया. पीड़ित परिवार दो महीने से अधिकारियों से मकान बनवाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक उसे कोई मदद नहीं मिली, उधर दबंगों ने उसकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है.
गरीब परिवार
गरीब परिवार के पास रहने के लिए छत नहीं होने के कारण अब वे अपने रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर है, साथ ही अपने मवेशियों को सड़क किनारे बांध रहा है. जब अपना मकान दोबारा बनाने पहुंचे तो पड़ोस में रह रहे दंबग परिवार ने उनसे मारपीट भी की. जिसकी थाने में रिपोर्ट करने पर भी कोई मदद नहीं मिली. ऐसे में गरीब परिवार को मदद कहां से मिलेगी? एक ओर सरकार गरीबों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी ओर उनके वादे खोखले नजर आते हैं.
Last Updated : Aug 19, 2020, 5:59 PM IST