मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन रेलवे स्टेशन हुआ पॉलीथिन मुक्त, पलाश के पत्तों से बने दोने- पत्तल का हो रहा इस्तेमाल - ujjain news

उज्जैन में 'पॉलीथिन मुक्त भारत' पहल का असर देखने को मिल रहा हैं. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पलाश के पत्ते से बनें दोने-पत्तलों में खानपान की सामग्री दी जा रही है.

'पॉलीथिन मुक्त भारत' अभियान

By

Published : Oct 1, 2019, 10:45 PM IST

उज्जैन। 2 अक्टूबर से देशभर में पॉलीथिन प्रतिबंधित हो जाएगा, लेकिन इससे पहले ही उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 'पॉलीथिन मुक्त भारत' का असर दिखने लगा है. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पलाश के पत्तों से बने दोने और पत्तल में नाश्ता दिया जा रहा है. वहीं यात्रियों ने इस पहल की सराहना की है.

'पॉलीथिन मुक्त भारत' अभियान

'पॉलीथिन मुक्त भारत' को लेकर देश के सभी रेलवे स्टेशन पर आदेश जारी किए गए हैं कि पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने किसी दोना-पत्तलों में यात्रियों को खाने-पीने का सामान नहीं दिया जाएगा. इसी के मद्देनजर उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर इसका असर देखने को मिला है. स्टेशन की कैंटीन में अभी से ही पत्ते से बने दोने में सामान दिया जा रहा है.

वहीं दुकानदारों का कहना है कि पॉलीथिन के इस्तेमाल से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. पॉलीथिन को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए. वहीं रेलवे स्टेशन पर चाय भी मिट्टी के कुल्हड़ में दी जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details