उज्जैन। उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले एक परिवार ने उज्जैन के पुलिसकर्मी पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत लड़की पक्ष ने भोपाल सीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की की शादी उज्जैन के महाकाल थाने में पदस्थ आरक्षक और नानाखेड़ा निवासी संदीप कुमार से तय की गई थी. जिसमें संदीप और उसके परिवार के द्वारा शादी की तय तारीख से पहले दहेज की मांग की.
आरक्षक पर दहेज मांगने का आरोप लड़की के परिजनों का आरोप
लड़की के पिता का कहना है कि दिनांक 4 फरवरी 2020 को सगाई के समय तिलक में 10 लाख से ज्यादा का खर्चा किया जा चुका है. जिसमें रकम के साथ सोने की चेन ,लॉकेट व दो सोने की अंगूठी शामिल है. इसके बावजूद शादी की तारीख से पहले आरक्षक परिवार द्वारा 5 लाख रुपये और एक बुलेट की मांग की गई है. झांसी ग्राम सिमिलिया कोछा निवासी भगवानदास अहिरवार ने अपनी बेटी की शादी उज्जैन नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप निवासी संदीप कुमार से तय की गई थी. जो कि थाना महाकाल में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. लड़की के परिजनों आरक्षक पर धमकाने का भी आरोप लगाया है.
पांच लाख नगद और बुलेट की मांग
पीड़ित परिवार ने भोपाल सीएम कार्यालय पर आरक्षक परिवार और आरोप लगाते हुए बताया कि उनसे शादी की तारीख से पहले दहेज की मांग की गई और धमकाया गया की मांग पूरी नहीं हुई तो शादी तोड़ देंगे. लड़की के पिता ने बताया कि दोनों परिवार के मध्य शादी की तारीख 20 अप्रैल तय हुई थी. दोनों की सगाई और तिलक पहले ही हो चुका है. जिसमें हमारी तरफ से सगाई में 2.50 लाख खर्च किया गया था. साथ ही तिलक में आठ लाख नगद दो सोने की 10-10 ग्राम की अंगूठी, 20 ग्राम सोने की चेन 50 ग्राम लॉकेट दिया गया. बावजूद उसके आरक्षण का परिवार विवाह की तिथि से पहले पांच लाख नगद बुलेट की मांग कर रहा है. मामले को तत्काल सीएम कार्यालय द्वारा संज्ञान में लिया गया और उज्जैन एसपी को पत्र जारी कर जांच के आदेश दिए है.