मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट का सिग्नल : ट्रेन में यात्रियों को लूटने वाले रिमांड पर, Green सिग्नल को करते थे Red, फिर मचाते लूट - हैकिंग

ट्रेन के सिग्नल को हैक कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को सूरत पुलिस 3 दिन की रिमांड पर उज्जैन लाई है. आरोपी ग्रीन सिग्नल को रेड सिग्नल कर ट्रनों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी देश के 4 राज्यों में अब तक 8 चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. 26 जून को लूट की घटना में चारों बदमाशों ने आइफोन, नकदी सहित लाखों की लूट की थी.

looted train by hacking train
ग्रीन सिग्नल को रेड कर ट्रेन में लूट

By

Published : Jul 15, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 12:30 PM IST

उज्जैन(Ujjain)।पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में ट्रेन को रोककर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को सूरत GRP पुलिस 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर उज्जैन लाई है.आरोपियों ने 26 जून को शाजापुर जिले के मक्सी में ट्रेन को रोककर यात्रा कर रहे फरियादी मुस्कान गुप्ता (30) निवासी कनाडिया रोड और हनी मित्तल (30) निवासी पैराडाइज से आइफोन, नकदी सहित लाखों रुपए लूट लिए. मामले में GRP पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है. आरोपियों के नाम राहुल, दीपक, सनी और कुलबीर है. चारों हरियाणा के निवासी हैं.

4 राज्यों में 8 वारदातें, अब रिमांड पर आरोपी

GRP पुलिस ने सूरत, गुजरात तक चलने वाली ट्रेनों को रोक कर सिग्नल में गड़बड़ी कर लूट की की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पकड़ कर 3 दिन के रिमांड के लिए उज्जैन लाई है. जिनसे पूछताछ जारी है. आरोपी ग्रीन सिग्नल को रेड कर ट्रेन रोकने में माहिर थे. देश के 4 राज्यों में कुल 8 घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह से पुलिस पूछताछ कर रही है. दिनांक 26 जून को आरोपी दीपक, राहुल, कुलबीर, सनी और अन्य ने मिलकर शाजापुर जिले के मक्सी में देर रात करीब 3:30 बजे जयपुर हैदराबाद, भिंड, इंदौर सहित कई ट्रेनों में वारदात को अंजाम दिया.सभी आरोपी हरियाणा निवासी बताए जा रहे हैं.

सावधान! जाना होगा जेल, भरना होगा जुर्माना, आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर MP में सख्त एक्शन, होम सेक्रेटरी को बनाया नोडल अधिकारी

सिग्नल को हैक कर ट्रेनों में करते थे लूट

मामला 26 जून देर रात का है. जहां कुछ बदमाश जयपुर, हैदराबाद, मध्यप्रदेश में ट्रेनों के एसी कोच में घुसे.यहां मुस्कान गुप्ता (30) निवासी कनाडिया रोड और हनी मित्तल (30) निवासी पैराडाइज होस्टल को बदमाशों ने धमकाया और दोनों से मोबाइल बैग लूटकर कूद गए.बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, इस दौरान महिलाओं ने शोर मचाया तो बदमाशों ने पथराव किया. दोनों वारदातों के बाद ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों की नींद खुली और घबरा गए. मुस्कान के बैग में आयफोन, नकदी तो वही हनी के बैग में 15 हजार रु. नकद और घड़ी थी. इस तरह दोनों महिलाओं से करीब सवा लाख रु. की लूट की. फरियादी मुस्कान परीक्षा देने जा रही थी जबकि हनी पति के साथ सफर कर रही थी. मामला जीआरपी उज्जैन को रैफर किया गया है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details