उज्जैन।लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधीश व आला अधिकारी एक्शन में नजर आ रहे हैं. जिले के चिमनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस का अनोखा और मन मोहने वाला अभियान देखने को मिला, जिसमें थाना क्षेत्र की सीएसपी पल्लवी शुक्ला और थाना प्रभारी अजीत तिवारी अपनी टीम के साथ गरीब तबके के मजदूर परिवारों के घर पहुंचकर मास्क वितरित किए.
मजदूरों के घर पहुंची पुलिस, बच्चों को दिलाई शपथ - Corona Virus
जिले के चिमनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस का अनोखा और मन मोहने वाला अभियान देखने को मिला है. यहां पुलिस SMS का फॉर्मूला अपना रही है. इस फॉर्मूले का मतलब सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सैनेटाइजर है.
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बच्चों को दिलाई शपथ
इस दौरान सीएसपी द्वारा बच्चों को शपथ भी दिलाई गई. शपथ के दौरान उन्होंने बच्चों से सबसे सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना, बिना मास्क के घर से बाहर न निकलना, भीड़ में इकट्टा न होना, समय समय पर साबुन से हाथ धोना और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा है. जानकारी देते हुए सीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम SMS का फॉर्मूला अपना रही है, इस फॉर्मूले का मतलब सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सैनेटाइजर है. इस जागरूक अभियान के तहत 500 मास्क वितरित किए गए हैं.