उज्जैन। प्रदेश में बढ़ते अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, इसी क्रम में जिले की नागदा पुलिस ने तीन व्यक्तियों को अवैध शराब की 30 पेटी देसी प्लेन मदिरा परिवहन करते हुए उज्जैन बाईपास रोड के आर्य पेट्रोल पंप के पास पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा है. आरोपियों के पास से 270 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने पकड़ी अवैध देसी शराब, कीमत एक लाख के करीब - ujjain police
नागदा पुलिस ने तीन व्यक्तियों को अवैध शराब की 30 पेटी देसी प्लेन मदिरा परिवहन करते हुए उज्जैन बाईपास रोड के आर्य पेट्रोल पंप के पास पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा है.
लगभग 1 लाख रुपए की अवैध शराब को पुलिस ने किया जब्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा को मुखबिर के द्वारा अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.