मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PFI पर देशभर में बैन लगने के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, इंदौर व उज्जैन में दफ्तर सील - उज्जैन से पीएफआई के 5 लोग गिरफ्तार

देशभर में एनआईए (NIA) के ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई के बाद PFI पर बैन लगा दिया गया है. इसके बाद देशभर में पीएफआई के दफ्तरों को सील करने की कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में इंदौर व उज्जैन में भी पीएफआई के दफ्तरों सील कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे पीएफआई के दफ्तरों की जानकारी मिलेगी तो वहां सील करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एनआईए ने इंदौर व उज्जैन में छापे मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया था. Police action after Ban, PFI Ban across country, PFI office sealed Indore Ujjain, Indore police action

PFI office sealed Indore Ujjain
PFI पर देशभर में बैन लगने के बाद इंदौर व उज्जैन में दफ्तर सील

By

Published : Sep 28, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 1:03 PM IST

इंदौर/ उज्जैन। केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगा दिया है. कई राज्यों से इस संगठन PFI को प्रतिबंधित करने की मांग हो रही थी. हाल कि कुछ दिनों में NIA और कई राज्यों की पुलिस और एजेंसियों ने पीएफआई (Popular Front of India) के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने पीएफआई (PFI) को 5 साल प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है. पीएफआई के अलावा 9 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है.

PFI पर देशभर में बैन लगने के बाद इंदौर व उज्जैन में दफ्तर सील

पीएफआई के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने का दावा : जानकारी के मुताबिक PFI के अलावा रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट (National Women Front), जूनियर फ्रंट (National Junior Front), एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन (Empower India Foundation and Rehab Foundation), केरल जैसे सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगाया गया है. 22 सितंबर और 27 सितंबर को NIA, ED और राज्यों की पुलिस ने PFI पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. पहले राउंड की छापेमारी में 106 PFI से जुड़े लोग गिरफ्तार हुए थे. दूसरे राउंड की छापेमारी में 247 PFI से जुड़े लोग गिरफ्तार/हिरासत में लिए गए. जांच एजेंसियों को PFI के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले. इसके बाद जांच एजेंसियों ने गृह मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की थी. जांच एजेंसियों की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने PFI पर बैन लगाने का फैसला किया है.

PFI पर देशभर में बैन लगने के बाद इंदौर व उज्जैन में दफ्तर सील

उज्जैन में भी कार्रवाई : उज्जैन के तोप खाना क्षेत्र थाना महाकाल अंतर्गत मालवा स्टील की गली में 5 मंजिला शफी सेठी रेसीडेंसी इमारत की दूसरी मंजिल पर संचालित PFI के दफ्तर को सील करने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा अन्य ठिकानों पर भी सुबह से कार्रवाई की जा रही है. इस इमारत में कई लोग रहते हैं. बताया जा रहा है वसीम पिता अब्दुल रहीम दो ठिकानों पर रहता है. वह खुद को चिकित्सक बताता था. उसने ये दफ्तर किराये पर लिया था. जिसे अब सील कर दिया गया है.

PFI पर देशभर में बैन लगने के बाद इंदौर व उज्जैन में दफ्तर सील

उज्जैन से पीएफआई के 5 लोग गिरफ्तार हुए : ज्ञात रहे उज्जैन से अब तक 5 लोगों को उठाया गया है. ये हैं जुबेर अहमद पिता नज़ीर, निवासी नयापुरा. जुबेर केडी गेट स्थित मंसूरियान मस्ज़िद में इमाम बताया गया है और उसके पिता नज़ीर जामा मस्जिद में इमाम बताए जा रहे हैं. इशाख खान निवासी नगारची बाखल की नलिया बाखल में जामा-ए-शकेब मस्जिद के पास एसएस स्टील की एडवांस फेब्रिकेशन के नाम से दुकान है. आकिब खान निवासी अवंतीपुरा यह एडवोकेट बताया जा रहा है. मोहम्मद आज़म नागोरी निवासी उज्जैन. बता दें कि पीएफआई के खिलाफ उज्जैन में पहली करवाई 22 सितंबर को हुई थी. इस दिन अलसुबह 4 बजे थाना चिमनगंज क्षेत्र के विराट नगर से जमिल शेख को उठाया था. जिस पर UAPA ACT के तहत कार्रवाई की गई है और ATS की रिमांड पर है. इसी से पूछताछ के बाद अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा का कहना है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है.

केंद्र सरकार ने PFI पर 5 साल का बैन लगाया

इंदौर में भी दफ्तर सील :गृह मंत्रालय ने जैसे ही पीएफआई और उससे जुड़े हुए संगठनों पर बैन की घोषणा की तो इंदौर में पुलिस एक्शन में आ गई. देखते ही देखते कई जगहों पर पीएफआई के दफ्तरों को सील कर दिया. इंदौर के जवाहर मार्ग पर मौजूद पीएफआई के दफ्तर को भी पुलिस ने सील कर दिया. जिस जगह पर इंदौर में पीएफआई का कार्यलय संचालित हो रहा था, वहीं जिम भी संचालित हो रहा था. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पीएफआई से जुड़े कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. Police action after Ban, PFI Ban across country, PFI office sealed Indore Ujjain, Indore police action

Last Updated : Sep 28, 2022, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details