मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अप्राकृतिक संबंध और ब्लैकमेलिंग के चलते प्रॉपर्टी ब्रोकर की हत्या

उज्जैन में हुई प्रॉपर्टी ब्रोकर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. प्रॉपर्टी ब्रोकर की हत्या अप्राकृतिक संबंध और ब्लैकमेलिंग के चलते हुई थी. वहीं पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Property broker murder disclosed
प्रॉपर्टी ब्रोकर की हत्या का खुलासा

By

Published : Feb 22, 2021, 8:03 PM IST

उज्जैन।शहर में विगत दिनों 15 फरवरी को नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी बोकर कृष्णपाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी ने मृतक के शरीर पर चाकू से 16 -17 वार कर मृतक कृष्णपाल की हत्या कर दी थी. जिसके बाद हत्या व साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक के मोबाइल को पास के ही तालाब में फेंक दिया था. जिसकी तलाश पुलिस की निगरानी में की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से युवक के रक्त रंजित कपड़े, घटना में प्रयुक्त चाकू और दो पहिया वाहन और मकान की चाबी जब्त की है. वहीं पुलिस ने अपराध क्रमांक 73/ 2021 की धारा 302- 201 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है.

प्रॉपर्टी ब्रोकर की हत्या का खुलासा
  • क्या है पूरा मामला ?

दरसअल 15 फरवरी को नानाखेड़ा क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि अभिषेक नगर में एक मकान के अंदर कृष्ण पाल राठौर की लाश मिली है. सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया. मृतक की दोस्ती कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के साथ थी. उसके चरित्र के संबंध में कई तरह की अफवाहें भी शहर में थी. जिस मकान में मृतक की हत्या हुई थी, उस पर भी अवैध कब्जा होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जांच में कई तरह के बिंदुओं सामने आने से मृतक की कत्ल की गुत्थी उलझती चली गई. टीम द्वारा कई संदिग्धों से पूछताछ की गई. सबूतों से बहादुरगंज निवासी आरोपी व्यक्ति घटना के दिन मृतक के साथ रात्रि में दो पहिया वाहन पर नानाखेड़ा घटनास्थल पर देखा गया था.

  • इसलिए की थी हत्या

आरोपी बहादुरगंज क्षेत्र का रहने वाला है. जिसका मेडिकल का व्यवसाय था. उसी दौरान वह मृतक के संपर्क में आया और बाद में मेडिकल बंद होने के कारण आरोपी प्रॉपर्टी का भी व्यवसाय करने लगा था. जिसके कारण उसकी मृतक से बातचीत होती रही. इस बीच मृतक ने आरोपी से अनैतिक संबंध बना लिए और वीडियो बना कर लगातार ब्लैकमेल करने लगा. मृतक का नानाखेड़ा वाले मकान का सौदा भी आरोपी द्वारा दो-तीन लोगों को दिखाकर किया जा रहा था. हत्या से पहले व्यापारी ने आरोपी का पैसा लौटाने के लिए बुलाया, वहीं घटनास्थल पर ले जाकर चाकू की नोंक पर आरोपी से अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास करने लगा. उसकी आपत्तिजनक फोटो भी अपने मोबाइल में खींच ली. आरोपी ने घबराकर कृष्णपाल की चाकू से हत्या कर दी. वहीं आरोपी ने घर का ताला लगाकर चाबी लेकर चला गया. जिसके बाद पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू, मृतक के घर की चाबी और दो पहिया वाहन जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details