मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बड़ी चोरी वारदात का खुलासा, करीब सात के जेवरात बरामद - twobigcasesoftheftinujjain

पुलिस ने फरवरी में हुई दो बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है. चोरों से तकरीबन सात लाख के जेवरात बरामद किये है.

चोरी का खुलासा

By

Published : May 16, 2019, 10:36 AM IST

उज्जैन। पुलिस ने चार महीने पहुले हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरों से तकरीबन 7 लाख के सोने चांदी के जेवरात के साथ नगदी जब्त की है. आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

चोरी का खुलासा

उज्जैन में पिछले दिनों फरवरी माह में महाकाल थाना क्षेत्र में तिरुपति मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था .जिसके साथ ही चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में 3 मकानों को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया था. दोनों चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई थी.

एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि फरवरी माह में महाकाल थाना क्षेत्र स्थित तिरुपति मंदिर के महंत प्रयागराज कुंभ में गए थे. यहां पर पहले पुजारी रहे जसवंत ने मौजूदा कर्मचारी के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की योजना बनाकर अंजाम दिया. यहां से करीब तीन लाख 80 हजार हजार रुपए नकदी सहित सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सोने चांदी के आभूषण और कैश महिला मित्र की माला पति राकेश और गंगा पति रमेश के पास रख दिया था.दूसरी और चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में चोरी की करीब 7 वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें घरेलू सामान सहित नकदी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details