मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: व्यापारी को धमकाने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस - इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी

उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी को रंगदारी दिखाने वाले गुंडों का पुलिस ने जुलूस निकाला है. बदमाशों ने एक शॉप मालिक को धमकाते हुये पांच लाख रूपये मांगे थे. पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने कई फायर किए और वहां से फरार हो गये थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 22, 2019, 8:34 AM IST

उज्जैन। इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रंगदारी दिखाने वाले गुंडों का पुलिस ने जुलूस निकाला है. बदमाशों ने एक दुकानदार को धमकाते हुये पांच लाख रूपये मांगे थे. पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने कई फायर किए और वहां से फरार हो गये थे. घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि दो को हिरासत में लिया है.

बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

घटना चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की है, जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें घटना स्थल पर लेकर पहुंची. बदमाशों ने वारदात को कैसे अंजाम दिया और दुकान मालिक को किस तरह से धमकाया ये सब बदमाशों से करवाया.

घटनास्थल के बाद पुलिस आरोपियों को उनके घर पर भी लेकर पहुंची थी. जहां बदमाशों कट्टा छुपा रखा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. चिमनगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक एक्टिवा से आए और दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details