मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी, एक गिरफ्तार - SP मनोज कुमार सिंह

पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. इसी के तहत एक इनामी आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Reward crook arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:48 PM IST

उज्जैन। जिले की माधव नगर पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ चलाए एक अभियान के तहत पुलिस को सफलता हाथ लगी है. माधवनगर पुलिस ने इनामी आरोपी को मुखबिर सूचना पर उसके जीजा के घर से गिरफ्तार किया है. माधव नगर थाना में आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज हैं.

आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पिछले दस महीने से फरार चल रहा था. पुलिस फरार आरोपियों पर नकेल कसती जा रही है. इस कड़ी में SP मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पांच हजार के इनामी बदमाश चंदन गोमे को सांवेर रोड स्थित डोंडिया गांव से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी ने सितंबर में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मकान का कब्जा छुड़वाने गई पुलिस टीम पर पथराव किया था. पुलिस तभी से आरोपी की छानबीन कर रही थी, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही इस मामले में फरार चल रहे अन्य अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details