उज्जैन में चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, 14 वाहन बरामद - नीलगंगा थाना
महाकाल की नगरी में अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है, साथ ही खरीददार सहित पांच को गिरफ्तार भी किया है, जिनके पास से 14 गाड़ियां बरामद की गई हैं.
पांच चोर गिरफ्तार
उज्जैन। नीलगंगा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी हुए 14 वाहन बरामद किया है, साथ ही बाइक खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है, इसके अलावा चोर गिरोह के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नाबालिग भी है. बरामद की गई गाड़ियों की कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है.