उज्जैन। जिले के महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग इलाके में दो दिनों से दो पक्षों में विवाद के कारण माहौल तनाव पूर्ण है. हालांकि स्थिति को आलाधिकारियों के मार्गदर्शन में कंट्रोल कर लिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स और असामाजिक तत्व अभी भी माहौल बिगाड़ने में लगे हुए है, जिन पर साइबर सेल और पुलिस बल की खास नजर है.
चूंकि विवादित एरिया महाकाल मंदिर से 150 मीटर की दूरी पर ही है, इसलिए खास तौर पर ड्रोन से पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा मार्च भी निकाला गया.
एएसपी ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी