उज्जैन। जिले के महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगम बाग में निगम और पुलिस के संयुक्त अमले ने पशु तस्करी, हत्या और हत्या जैसे संगीन मामलों में लिप्त कुख्यात अपराधी मोहसिन के अवैध बने मकान को ध्वस्त कर दिया है. मौके पर पहुंचे सीएसपी एके नेगी ने कहा कि मेरी जानकारी के हिसाब से दो बार रासुका के बाद आरोपी रिहा हो चुका है.
सीएसपी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल थाना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश के मकान की डिटेल जल निगम द्वारा निकलवाई गई, तो अवैध पाया गया, जिस को तोड़ने की कार्रवाई की गई है.
बता दें कि, आरोपी पशु तस्करी, हत्या और हत्या का प्रयास सहित अन्य संगीन मामलों में लिप्त है. शासन के आदेश अनुसार बेगम बाग स्थित मकान पर कार्रवाई की गई. वहीं सीएसपी ने कहा कि मेरे जानकारी के अनुसार दो बार की रासुका के बाद वह रिहा हो गया है. मतलब सीएसपी को जानकारी ही नहीं है अपराधी कहां है.