उज्जैन। जिले में गुंडों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. SP मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में गुंडों की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. माधव नगर थाने में 2 दिन के अंदर पांच स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है.
SP के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने का अभियान जारी, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार - Police is running a campaign against goons
उज्जैन में SP के निर्देशन पर लगातार आरोपियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं.
पांच आरोपियों गिरफ्तार
वहीं महिदपुर तहसील के थाना राघवी में भी पुलिस ने ऐसे युवक-युवती को गिरफ्तार किया है जो 2017 से फरार चल रहे थे. इस मामले में जब रिपोर्ट दर्ज हुई थी तब युवती की उम्र करीब 14 साल थी और अब भी वह नाबालिग ही है. पुलिस ने युवक के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
साथ ही पुलिस ने एक अन्य नाबालिग को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह नाबालिग पिछले 5 साल से फरार था. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है.