उज्जैन।उज्जैन में आगामी माह में पीएम मोदी का दौरा कार्यक्रम तय हुआ है. उससे पहले शहर के व अन्य जगहों के किराना, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों से पीएम मोदी के कार्यक्रम में एसी लगवाने व आने वाले मेहमानों के लिए लड्डू प्रसादी बनवाने हेतु अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री खरीदने व अन्य तरह से महाकाल मंदिर का पुजारी बनकर एक ही नंबर से कॉल कर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने सायबर टीम की मदद से धर दबोचा है. आरोपी पर शहर के 4 थानों में ठगी के प्रकरण दर्ज हैं.
उज्जैन का ही है ठगी करने वाला युवक :सीएसपी विजय कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी उज्जैन का ही निवासी है. उसका नाम लंकेश है. पूछताछ में कोई काम धंधा नहीं मिलने और आर्थिक स्थिति खराब होने चलते फ्रॉड का रास्ता चुनना बताया है. वह करीब 20 से अधिक ठगी की वारदात कर चुका है.अलग अलग व्यापारियों से सबसे बड़ी ठगी 96 हजार की थी. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लेगी.