उज्जैन। शहर की चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों शासकीय स्कूल में हुई चोरी के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया है, साथ ही उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. तो वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने लहसुन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
शहर के प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6ठवीं और 8वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी स्थित सरकारी स्कूल में लगे 8 पंखों को चोरी कर लिया था. प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने दोनों बालकों को पकड़ लिया और उनके पास से चोरी किए गए पंखे बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि, 19 सितम्बर को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी के प्रिंसिपल अशोक सक्सेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि अज्ञात बदमाशों ने स्कूल की कक्षाओं में लगे 8 पंखे चोरी कर लिए हैं. वहीं मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की, अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी में ही रहने वाले दो नाबालिगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद दोनों को पकड़कर थाने लाया गया और पूछताछ की, तो उन्होंने मोहल्ले के चिंकू भाई नामक व्यक्ति को 200 रुपये प्रति पंखे के हिसाब से बेचना कबूल किया.
पकड़े गए दोनों नाबालिग छात्रों ने बताया कि, वो खिड़की के रास्ते स्कूल में घुसे थे और प्लायर की मदद से छत के पंखों को खोला था और उन्हें खोलकर ले गए थे और मोहल्ले के युवक को बेच दिया था.
इसी प्रकार पुलिस ने लहसुन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. दरअसल आरोपियों ने लहसुन व्यापारी के गोडाउन से 50 कट्टे लहसुन चोरी किया था, जिसके बाद पुलिस ने 5 कट्टे लहसुन और एक ऑटो बरामद किया है.