मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कीमती कार जब्त

हथियारों के जखीरे के साथ इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिसके मकान से एक कार भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

Police arrested the prize accused
ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2020, 2:20 PM IST

उज्जैन।11 मई 2020 को नागदा औद्योगिक नगर से हथियारों के जखीरा के साथ पकड़ाए इनामी बदमाश सलमान के मकान से पुलिस ने एक मर्सिडीज कार जब्‍त की है. इस कार को सितंबर 2018 में इंदौर शहर से चुराया गया था. कार का उपयोग हथियारों की हेराफेरी में किए जाने की बात सामने आई है.

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले सलमान खान सहित अन्य चार बदमाशों को हथियारों के साथ धर दबोचा गया था. रविवार को बदमाशों को अदालत में पेश करने के बाद सलमान और उसके एक साथी को रिमांड पर लिया गया था. बाकी अन्य को जेल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने के बाद सलमान ने इस बात का खुलासा किया कि उसने मनोहर सिंह राजपूत, रिहान और ईरान के साथ मिलकर इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर के पास से कार चुराई थी. इसी कार का उपयोग हथियारों के खरीद-फरोख्त में किया गया. कार की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी जा रही है.

थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा के मुताबिक अन्नपूर्णा थाना में 5 सितंबर 2018 को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले में कार सलमान के घर के पीछे राजीव कॉलोनी से जब्‍त की गई. पुलिस ने दो दिन पहले आरोपित रेहान, सलमान और रईस खान को पकड़ा था.

बता दें कि सलमान की पुलिस को तलाश कई दिनों से थी. आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. लगभग 11 माह से वह फरार चल रहा था, जिसे पुलिस द्वारा हथियारों के जखीरा साथ पकड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details