मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार सहित 30 हजार की नगदी की जब्त - एसपी सचिन अतुलकर

उज्जैन के नानाखेड़ा थाने में एजेंट के साथ हुई लूट का खुलासा हो गया है. पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग 30 हजार नगदी, दोपहिया वाहन समेत मश्रुका बरामद किया है.

पुलिस ने धर दबोचे लुटेरे!

By

Published : Sep 19, 2019, 4:48 AM IST

उज्जैन। शहर के नानाखेड़ा थाने में कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट का खुलासा हो गया है. एजेंट से लूट की वारदात को तीन आदतन अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब 30 हजार नगदी और वारदात में प्रयुक्त हथियार जब्त किये है.

पुलिस ने धर दबोचे लुटेरे!


एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि बदमाशों ने एजेंट को सुनसान सड़क पर रोककर उसके साथ मारपीट की और हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. अपराधियों ने एजेंट से करीब 96 हजार रूपए लुटे थे जो एजेंट कलेक्ट कर ले जा रहा था. वारदात के बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सुचना पर अपराधियों को पकड़ लिया है.


वहीं पूछताछ के दौरान जीतेन्द्र कुशवाहा ने अपना गुनाह कबूलते हुये बताया की इंदौर के नरेंद्र और दिनेश के साथ मिलकर उसने एजेंट को लूटने की योजना बनाई थी. जिसे रेकी कर अंजाम दिया गया था. मामले में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे दोपहिया वाहन समेत मश्रुका बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details