मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 की तलाश जारी

उज्जैन जिले में नशे में धुत युवकों ने 3 युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया था, जिसमें पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य तीन की तलाश की जा रही है.

police-arrested-accused
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2020, 6:02 PM IST

उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संत नगर टर्निंग पाइंट पर भरे बाजार में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया था कि अचानक चाकूओं से धारदार हमला होने लगा था, जिसमें नशे में धुत युवकों ने तीन युवकों पर भी हमला कर दिया गया था. इस दौरान मोनू नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं अन्य दो घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनकी हालत अब सामान्य है.

इस पूरे मामले में एसपी ने फरार चार आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद आज यानी गुरुवार को पुलिस ने मालनवासा इलाके से आरोपी सूरज नरवरे को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद मोहल्ले भर में उसका जुलूस निकाला गया. इस दौरान उसकी डंडे से भी पिटाई की गई. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ कर अन्य की तलाश में जुट गई है.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

हत्या में शामिल इनामी आरोपी सूरज नरवरे की गिरफ्तारी को लेकर एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि विगत दिनों संत नगर टर्निंग प्वाइंट पर हुए हत्या के मामले में चार आरोपियों के नाम चिन्हित किए गए थे, जिसमें एक इनामी आरोपी को माधवनगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों के बारे में अभियुक्त से लगातार पूछताछ की जा रही है.

पढ़े:चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 30 अक्टूबर की देर रात माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संतनगर टर्निंग पाइंट पर भरे बाजार में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें नशे में धुत युवकों ने तीन युवकों पर चाकूओं से हमला कर दिया था. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं घायल राहुल और उसके साथी को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया था. साथ ही घायलों के बयान के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसमें एक की गिरफ्तारी कर ली गई है. हालांकि, अब भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details