मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध कारोबारी और माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, मकान पर चला बुल्डोजर - rasuka action

उज्जैन जिला प्रशासन ने अवैध कारोबारी और माफियाओं पर कार्रवाई की है, जिसके तहत अमर कॉलोनी में कुख्यात बदमाश और शराब तस्कर के अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया गया.

Bulldozer run on illegal house
अवैध मकान पर चला बुल्डोजर

By

Published : Aug 11, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 8:24 PM IST

उज्जैन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में अवैध कारोबारी और माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत उज्जैन के नीलगंगा थाना अंतर्गत शराब माफिया अनुराग का अवैध मकान नगर निगम की मदद से गिराने की कार्रवाई शुरू की गई. साथ ही आरोपी पर 11 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं, साथ ही उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी गई है.

उज्जैन पुलिस प्रशासन ने आपराधिक प्रवृत्ति वाले बदमाशों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसके बाद अब उन पर कार्रवाई की शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में अमर कॉलोनी के कुख्यात बदमाश और शराब तस्कर अनुराग के घर पर नगर निगम और पुलिस की टीम ने छामेपार की. जहां तालाशी में अनुराग के घर से अवैध धारदार हथियार पुलिस को मिले हैं.

अवैध मकान पर चला बुल्डोजर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की लंबी लिस्ट तैयार है, जल्द ही आगे की कार्रवाई करते हुए गुंडों का साम्राज्य खत्म किया जाएगा. कार्रवाई करने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा, जहां एक युवती नगर निगम की टीम के सामने आकर विरोध करने लगी, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी चलवाकर आरोपी के अवैध मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. जानकारी के अनुसार आरोपी अनुराग फरार चल रहा है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details