उज्जैन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 नवंबर को भोपाल में कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण (Kamlapati Railway Station inaugurated) करेंगे. इसके बाद उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग का वर्चुअल लोकार्पण (Virtual Inauguration of Ujjain-Fatehabad Rail Route) भी करेंगे. पीएम उज्जैन और इंदौर से एक-एक मेमू ट्रेन को भी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे. उज्जैन-फतेहाबाद के बीच 23 किमी लंबे मार्ग का 245 करोड़ रुपए की लागत से गेज परिवर्तन कर नई लाइन डाली गई है. जिससे करीब 20 से अधिक गांव के लोगों को फायदा होगा.
उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग का उद्घाटन 7 वर्ष बाद शुरू हुई रेल लाइन
उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग को मार्च 2013 में बंद करने की घोषणा की गई थी. 23 फरवरी 2014 को इस पर आखिरी मीटर गेज ट्रेन चलाई गई. जिसके बाद उज्जैन सांसद के अथक प्रयासों से एक बार फिर करीब 7 वर्ष बाद नए रेल मार्ग का काम पूरा होने के बाद अब रेलवे रूट का लोकार्पण किया जा रहा है. इसके नए स्टेशन चिंतामन स्टेशन और लेकोड़ा फ्लैग स्टेशन भी बनाए गए है.
साथ ही 15 नवंबर से ही उज्जैन और इंदौर के बिच मेमू ट्रेनें भी चलेंगी. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया (Ujjain MP Anil Firojia) ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे. इस मोके पर सांसद खुद रेल में बैठकर उज्जैन से फतेहाबाद तक आएंगे.
Narendra Modi Bhopal Visit: भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट रहेंगे पीएम, 60 घंटे लॉक रहेगा जंबूरी मैदान
उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग के फैक्ट
- 23 फरवरी 2014 को उज्जैन से फतेहाबाद के बीच चली आखरी मीटरगेज
- वर्ष 2017-18 के बजट में गेज परिवर्तन के लिए 104 करोड़ रुपए की मंजूरी
- वर्ष 2018 के बजट को बढ़ाकर 245 करोड़ रुपए किया. गेज परिवर्तन के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन करने की भी दी मंजूरी
- 22.96 किलोमीटर है ट्रैक की लंबाई
- 4.938 हेक्टेयर भूमि की गई अधिग्रहित
- 10 करोड़ रुपए की लागत से किया गया चिंतामन स्टेशन और लेकोड़ा फ्लैग स्टेशन का निर्माण
- 20 से अधिक गांवों को मिलेगा फायदा
15 नवंबर को भोपाल में 4 घंटे रहेंगे PM MODI, सिक्युरिटी को लेकर कलेक्टर ने जारी किए आदेश, आप भी जान लें